Safe Shop ( A life changing opportunity )

( widely known as Secure Life )

 Safe Shop
Safe Shop – इस कंपनी की शुरूवात 14 December 2000 को की गई. ये कंपनी 4 क्षेत्र मे काम करती है- शिक्षा, स्वाश्थ , तकनीक और फैशन.
ये कंपनी ज़िंदगी जीने का एक अलग राह और अंदाज़ सिखाती है. एक ग़रीब को सपना देखना सिखाती है, और उसको पूरे करने के लिए तरीके सिखाती है. किसी इंसान को इसी जन्म में दुनियाँ के सारे सुखों को पाने का ज़रिया बनती है. ज़रूरत है सिर्फ़ आपको इस पे एक बार यकीन करने की. ज़रूरत है सिर्फ़ 4 साल मेहनत करने की. फिर जियेंगे आप अगला 40 साल अपनी इच्छा अनुसार ….
Safe Shop
एक सर्वे का रिपोर्ट है, 1960 सत्र  में 100 रु. में एक परिवार का अच्छे से गुजारा हो जाता था, और उसमे कुछ बचत भी हो जाती थीफिर ठीक 20 साल बाद सन 1980 में, इंसान को जीने के लिए 1000 रु. का जरुरत पड़ने लगा. लाइफ स्टाइल वही रहा लेकिन बचत ख़त्म हो गई. फिर उसके 20 साल बाद सन 2000 में , एक परिवार को चलाने के लिए 10,000 रुपये  की जरुरत पड़ने लगी. लाइफ स्टाइल एवरेज हो गया. बचत तो सोचना ही नहीं था. इसके ठीक 20 साल बाद रहा है सन 2020. आपको क्या लगता है, कितने रुपये हर  महीने की जरुरत पड़ने वाली है, एक परिवार को चलाने के लिए ?? जी हाँ !! 1 लाख रुपये महिना लगेगा एक परिवार को चलने के लिए. कितना कमाते हैं आप, 10 हज़ार, 20 हज़ार, 30 हज़ार रुपये महीने ?? क्या आपको लगता है, जिस रफ़्तार से महंगाई बढ़ रही है उस रफ़्तार से आपका इनकम 1 लाख रुपये महिना हो जाएगा.
क्या आप तैयार हैं इस सच्चाई का सामना करने के लिए??
 Safe Shop
चलिए आप कहते हैं की मैं जॉब करता हूँ. आइये देखें आपको जॉब में क्या मिलता है.
मनी फ्रीडम : नो , क्या आप मनचाहा पैसा कमा पातें हैं, नहीं. आपकी सैलरी फिक्स्ड होती है चाहे आप कितनी भी कोशिश बढ़ा ले. प्रॉफिट आपको मिलने वाली नहीं. हमारे साथ जुड़ के आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं.
टाइम फ्रीडम: नो, सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक आपको काम करना ही है. किसी दिन रात के 10 बजे तक भी काम करना पड़ जाता है. शनिवार और रविवार को भी आपको काम करने बुलाया जाता होगा. और इसके बदले में आपको कोई एक्स्ट्रा सैलरी नहीं दी जाती होगी. (लेकिन,हमारे बिज़नस में समय की बिलकुल आज़ादी है.)
सिक्यूरिटी फॉर जनरेशन :नो , क्या आपका परिवार सुरक्षित है आपके नहीं रहने पर ?? क्या आपका जॉब और आपकी कंपनी आपके परिवार का देखरेख करने की गारंटी लेती है अगर आपके साथ कोई हादसा हो जाता है तो?? नहीं !! (लेकिन हमारी कंपनी ऐसा करती है.)
स्थिति: जैसे तैसे दाल रोटी चलती है.
जॉब से आपका केवल गुजरा हो सकता है, सपने पुरे नहीं हो सकते हैं.
 Safe Shop

चलिए, आप कहेंगे की मैं परम्परागत बिज़नस करूँगा !! आइये देखें क्या आप बिज़नस कर सकते है !!
हाइ इनवेस्टमेंट: बिज़नस के लिए बड़ा निवेश चाहिए. 20 हज़ार महीने का इनकम पाने के लिए आपको कम से कम 5 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. क्या आपके पास है ??
नियमित खर्च : आपकी दूकान चले चले, आपको दूकान के स्थान का किराया देना ही पड़ेगा. अगर आप लोन ले कर बिज़नस कर रहे हैं तो उसकी क़िस्त तो देनी होगी, भले आपका बिज़नस घाटे में जा रहा हो.
रिस्क फॅक्टर: बिज़नस चले ना चले. दूकान में चोरी हो गई, आग लग गया. बिज़नस में संभावना बना रहता है.
सीमित लाभ: आपका लाभ सीमित होता है. आपके प्रतिद्वंद्वी कम लाभ में ही बिज़नस करने लगते हैं, आपका ग्राहक अपनी तरफ खींचने के लिए.
अनिश्चित भविष्य: अगर किसी करणवश आपका बिज़नस का स्थान बदलना पड़ गया, तो क्या आपका बिज़नस नए स्थान पर चल जाएगा?? दुकान के स्थान का मालिक जगह छोड़ने के कह दिया, या सरकार का कोई कानून उस स्थान से हटने के कह दिया तो फिर क्या होगा?? मार्किट में आपके प्रोडक्ट से बेहतर प्रोडक्ट गया तो क्या होगा ?? जब मार्किट में CD , DVD आया होगा तब जो कम्पनी video, audio cassette बेचती थी उनका क्या हालत हुआ होगा??

क्या ऐसा कोई काम या कोई बिज़्नेस है जो दे सके बंगला , गाड़ी, घुमने फिरने की पूरी आज़ादी, समय की पूरी आज़ादी , समाज में बड़ा नाम , शोहरत ???
है !! और बिलकुल है, आप यकीन करें या करें !! वो सिर्फ एक है, Safe Shop.

Safe Shop , लाखों लोगों की दिल की धड़कन. लाखों लोगों की रोज़ी रोटी इससे चल रही है. एक ग़रीब को सपने देखने की आदत डाल देती है. एक ग़रीब पीढ़ी को अमीर बनने के लिए कई पीढ़ी तक मेहनत नही करना पड़ रहा. इसी जन्म मे वो भी सिर्फ़ 4 साल में अमीर बना देती है. लोग अपना जॉब, अपना कम कमाई वाला बिज़्नेस छोड़ कर इससे नाता जोड़ रहे हैं. अपनी ज़िंदगी बदल रहे हैं. आगे देखिए और क्या है.
ये है, SAFE SHOPरेजिस्ट्रेशन रेकॉर्ड मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेर्स के वेबसाइट पर.
Safe Shop registration record in website of Ministry of Corporate Affairs.
Visit "Safe and Secure online" on Ministry of Corporate Affairs web Portal

The Ministry of Company Affairs (MCA) is an Indian government ministry. It is charged with administering the Corporate Act 1956 and other acts related to Indian private sector. It is responsible mainly for regulation of Indian enterprises in Industrial and Services sector.

 The Best Products under one Umbrella : Safe Shop partners Brand

Safe Shop की ख़ास बात है, ये अपना कोई प्रोडक्ट नहीं बेचती है. मार्किट में कुछ ब्रांडेड कंपनी है. ये कंपनी आपकी जिंदगी में पुरे यकीन के साथ रोज़ की तरह किसी किसी तरीके जुड़ी हुई है. जैसे में, ब्रुन्सविक ग्रासिम (आदित्य बिरला ग्रुप), रीबोक, CNBC आवाज़, संस्कृति, लावण्या लावण्या है. जब इन सारी ब्रांडेड कंपनी को Safe Shop पे भरोसा है, तो हम Safe Shop पे भरोसा कर सकते हैं.
 Safe Shop
फिर करना क्या है??
आपको जुड़ना है Safe Shop से. पहले आप ज्वाइन करेंगे, फिर आप काम सीखेंगे, फिर कमाएँगे.
सिक्योर-लाइफ से कैसे जुड़ सकते हैं ??
आपको Safe Shop का कोइ एक प्रोडक्ट  (न्यूनतम राशी) लगा कर जुड़ सकते हैं. आपको एक ID no. दी जाएगी. वो आपका बिज़्नेस का पहचान नंबर होगा. इस पहचान नंबर से ह्मारे वेबसाइट पर आपका डेटबेस मेंटेंड किया जाएगा.
मतलब जिंदगी में सिर्फ एक बार आपका ये प्रोडक्ट की कीमत अदा करनी है और आप हमारे बिज़नस से जुड़ जाते हैं. फिर आपको कभी पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके बाद आपको मेह्नत करनी है और पैसा कमाना है. जितनी ज्यादे मेह्नत उतनी ज्यादे पैसा. बिना किसी एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट के.
Possibilities that this business may run.
 Safe Shop

तो अब आप कहेंगे, बिज़्नेस मे करना क्या पड़ेगा???
बहुत ही सीधा सा काम है. आपको अपने लोगों के सर्कल मे सिर्फ़ 2 लोग को ढूँढना है जो हमारे प्रॉडक्ट को लेना पसंद करेंगे और साथ में बिज़्नेस करना चाहेंगे, जैसा आप की कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति ये प्रॉडक्ट मार्केट से लेता ही है. लेकिन उसे पैसा कमाने का मौका वो दुकानदार नही देता है. आप किसी पार्टी या किसी के शादी मे शामिल होने के लिए सूट लेते ही हैं, या आपको अपने वाइफ, मदर, सिस्टर के लिए साड़ी लेते ही हैं, या कोई ब्रॅंडेड शूस, सनग्लास, बेग खरीदते ही हैं, या आप LIC करवाते ही हैं और भी हमारे कई प्रॉडक्ट जैसी चीज़े लेते ही हैं, लेकिन पैसा कमाने का मौका आपको कहीं नही मिलता है. तो जब मार्केट से लेना ही है तो हमारे कंपनी से लिया जा सकता है और साथ मे पैसे भी कमाया जा सकता है.
है ना बहुत ही आसान काम?? आपके फ्रेंड सर्कल, रिलेटिव्स मे ही कई ऐसे लोग मिल जाएँगे जो ये प्रॉडक्ट लेना पसंद करेंगे.
 Safe Shop
जैसे ही आपके साथ ये दो लोग जुड़ेंगे, आपको मिलेगा 1000 का चेक. 1 पेयर जोड़ने से आपको Rs. 1000 मिलता है.
 Safe Shop

वैसे ही आपसे जुड़े 2 लोग भी वही करेंगे जो आपने किया. वो भी अपने फ्रेंड सर्कल से 2 लोगों को प्रॉडक्ट खरिद्वाने मे मदद करेंगे. आपं भले ही उन 2 लोगों को लाने मे मददगार नही थे फिर भी 2 – 2 पेयर जुड़ने के वज़ह से 1000 + 1000 = 2000 आपको मिलेगा. मतलब आपने कमाया 3000. इस तरह से नेटवर्क बढ़ता जाता है और आपको रेग्युलर 1000 का चेक़ मिलता जाता है.
 Safe Shop
कॅल्क्युलेशन से साफ पता चल रहा है, 1 महीना- 2 पेयर, 2 महीना – 4 पेयर, 3 महीना – 8 पेयर, 4 महिन – 16 पेयर, ………. 12 महीना – 4096 पेयर. चलिए, इसे हम 4000 पेयर ही मान लेते है 1 साल मे.
अब आपको पता है 1 पेयर जुड़ने से आपको 1000 मिलता है, तो 4000 पेयर के लिए, 4000*1000 = 40,0000 (40 लाख) होता है 1 साल मे. ऐसा बिल्कुल हो सकता है, और हो रहा है.
 Safe Shope

चलिए मान लिया की कुछ लोगों ने काम नही किया, या कुछ लोगों ने 2, 3 महीने लगा दिए 2 लोगों को जोड़ने मे. अगर वो 2000 पेयर भी जोड़ते हैं तो भी आपको 20 लाख 1 साल मे मिलता है. इस तरह से कितना भी आप कम करके सोन्चे तो भी 40 पेयर में 40,000 रुपया बनता है 1 साल मे. 40,000 रुपया कम नही होता किसी के लिए 1 साल मे बिना मेहनत के.
अगर आप चाहते है की उसी मेहनत मे आपको प्रॉफिट डबल मिले तो आपके नीचे वाले दोनो ID के भी खुद मलिक बन जाएँ. जब नीचे के दोनो ID से 100 (=50 पेयर) – 100 (=50 पेयर) प्रॉडक्ट सेल होगा तो 50+50 = 100 पेयर, मतलब 100*1000 = 1,00000 (=1 लाख) नीचे के ID से आप पाते हैं. फिर नीचे के ID की वज़ह से उपर वेल ID को 100 पेयर बनता है, मतलब आपको फिर 1 लाख और मिलता है, मतलब 3 ID लेकर आपको 1 लाख के बजाय 2 लाख मिल रहा है.
हमारा बिज़्नेस वीक्ली (साप्ताहिक) बुधवार से मंगलवार तक होता है. एक हफ़्ता जितना आपका काम हुआ, बुधवार को आपको आपका सारा चेक़ मिल जाता है. जब आपका नेटवर्क 20,000 लोगों का हो जाएगा, तब आपको लाख रुपया हफ़्ता मिलेगा. ऐसा क्यूँ ?? आगे देखिए !!
View Our Achievers on FACEBOOK

ये Safe Shop के अचीवर्स हैं. हर्ष बिल्ला और दीपक बिल्ला, दो भाई इस कंपनी को संभाल रहे हैं. वो लोग इस कंपनी को तब जाय्न किया था जब कंपनी का शुरुवती साल सन 2000 था. तभी ये दोनो भाई सिर्फ़ 21, और 19 साल के थे और 2,000 रुपया कामया करते थे कहीं. आज ये दोनो भाई का अलग अलग 1 लाख रुपया रोज़ का इनकम है.
तो सबकी यही कहानी है. हर कोई किसी ग़रीब परिवार से आता है, या अपने कम कमाइवाला बिज़्नेस छोड़ के आते हैं, या अपने जॉब से परेशान हो कर आता है. Safe Shop मे कर मेहनत करता है, और अपनी ज़िंदगी बदल लेता है.
दुनिया में ऐसा कोई बिज़्नेस नही है, जिसमे सिर्फ़ 4 साल मेहनत करके आराम से ज़िंदगी गुजारी जा सके, बिना हान्थ पैर हिलाए. और ज़िंदगी भर ही नही आपके मरने के बाद भी आपके बीवी-बच्चों का ज़ीवन शान से, आराम से कटे बिना किसी को कोई काम किए. हमारे पास के ज़ीता जागता एक सच्चा उदाहरण है. स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर जी.
श्री श्याम सुंदर जी का 06/07/2007 को एक कार दुर्घटना में मौत हो जाती है. बीवी और बच्चों को छोड़ कर वो दुनिया से चले जाते हैं. आप सोंच सकते हैं एक कम पढ़ी लिखी गांव की औरत अपने बच्चों को कैसे पालती?? लेकिन श्याम सुंदर ज़ी ने यहीं अपने परिवार के लिए एक अच्छा काम किया था, वो Safe Shop से जुड़े हुए थे. जब उनकी मौत होती है तब तक उनका नेटवर्क 17,000 लोगों का हो चुका होता है. उनके घर मे तभी तक हर हफ्ते कम से कम रु. 20,000 Safe Shop से रहे होते हैं. उनका नेटवर्क स्वयं बढ़ते बढ़ते 13/01/2009 तक 20,000 लोगों का हो जाता है और उनके घर मे हर हफ्ते SAFE SHOP 2 लाख रुपया भेजती है, और आज़ तक भेज ही रही है और भेजते ही रहेगी. श्याम सुंदर जी की आत्मा जहाँ भी होगी बड़े शुकून से होगी, की मैं नही रहा तो क्या हुआ मेरे पिछे Safe Shop है वो मेरे परिवार को पालेगी. ये है Safe Shop की ताक़त का राज़. जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी !!
 We support our associate : Success Support System : SSS
कोई असोसीयेट अपने गेस्ट को अपने सीनियर से मिलता है, वो सीनियर उस गेस्ट को बिज़्नेस समझता है. ऐसे ही आपकी ट्रैनिंग होती है, और आप भी देख देख कर बुसिनेस को हेंडल करना सिख जाते हैं.
अब आप कहेंगे की मैं थोड़ा सोंचने के लिए समय लूँगा. तो सोन्चने मे लगे रहने के चक्कर मे आपका कितना नुकसान हो रहा है मैं आपको समझता हूँ. 4 लोगो A,B,C और D को प्लान दिखाया गया. A ने पहले जाय्न किया, फिर B, A के नीचे जाय्न किया, फिर C, B के नीचे जाय्न किया, फिर D, C के नीचे जाय्न किया. जब D 10,000 रुपया कमाएगा, उसी समय C को 20,000 रुपया जाएगा, B को 40,000 रुपया जाएगा, फिर A को 80,000 रुपया जाएगा. इसलिए जो देर से जाय्न करेगा वो नीचे चले जाएगा, और आपका मेहनत का फ़ायदा उपर चला जाएगा. और आप नीचे वाले के मेहनत का फ़ायदा नही उठा पाएँगे. तो आप सोन्चने में देर कर देंगे तो आपको नुकसान होता रहेगा. तो जो यहाँ पहले आता है, वो ज़्यादा पता है.
SAFE SHOP 16 साल से काम कर रही है. लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल चुकी है. SAFE SHOP के बारे मे उनसे ना पूछे जो इसके बारे नही जानते, या थोड़ा जानते हैं, और दूर बैठ कर हमारे बारे में अंदाज़ लगा कर बोलते हैं. उनसे पूछे जो इनसे जुड़े हैं और कमा रहें हैं. और ऐसे आपको आपके आस पास हज़ारो लोग मिल जाएँगे या, आप हमको कहें, हम आपको ऐसे हज़ारो लोगों से मिला सकते है जो 2000 रु. हफ्ते से लेकर 2 लाख रु. हफ्ते कमा रहे हैं. आप हमारे Youtube.com वीडियो लिंक में उनको देख और सुन सकते है जब उनको उनकी कामयाबी का पुरस्कार और सम्मान दिया जा रहा है.
आपके कुछ सवाल हो सकते है जिनका जवाब मेरे पास है.
Q 1. अगर मेरे नीचे का कोई ID काम नही करता है, तो मेरा तो नेटवर्क आगे नही बढ़ेगा ??
Ans.
ऐसा बिल्कुल हो सकता है. लेकिन, चलिए आपके एक ID वाल आदमी काम नही कर रहा है. तो क्या आपको ज़िंदगी मे सिर्फ़ दो ही इंसान मिलेंगे जो इस बिज़्नेस को करना पसंद करेंगे?? नही, आप 1000 लोगों के बीच रहते है. कई और भी लोग मिलेंगे जो ये बिज़्नेस करना चाहेंगे. तो आप उन एक्सट्रा लोगों को उस ID के नीचे जोड़ दे जो ID वाल आदमी काम नही कर रहा है. अब जो नया आदमी कोई आएगा वो तो काम करेगा. कुछ नए लोगों को आपके ID के नीचे आपके सीनियर भी जोड़ देते हैं. अब आप ये ना कहना की वो भी काम नही किया तो?? तो इतना नेगेटिव सोचेंगे तो फिर ज़िंदगी मे हर चीज़ मे रिस्क है. हम रोड भी क्रॉस करते है, तो भी रिस्क ही है. इसका मतलब हम छोटा छोटा रिस्क ना लें तो सड़क के उस पार ही खड़े रह जाएँगे.
दुनिया उम्मीद से चल रही है. जो लोग डर के बैठे रहते हैं, वो ज़िंदगी मे बैठे ही रह जाते हैं. जो लोग साहस करते है, ज़िंदगी उन्ही की बदलती है. बिज़्नेस केवल पूंजी से नही होता है. साहस, मेहनत और सबसे बड़ी चीज़ धैर्य से होता है. आप किसी बिज़्नेस मेन की कहानी जान लें, सबने काम किया और इंतज़ार किया, बिज़्नेस धीरे धीरे बढी.
Q 2. मैं दूसरे को बुसनेस्स नही समझा सकूँगा. मुझे किसी को समझना नही आता है. मैं कैसे काम करूँगा??
Ans.-
आपको पहले 3 महीने तक बिज़्नेस के बारे मे दूसरे को समझाने नही दिया जाएगा. आपको जो लोग मिलेंगे जिनको आप बिज़्नेस दिखना चाहते हैं, उनको आप हमें मिलाएँगे. हम लोग आपके गेस्ट को बिज़्नेस समझाएँगे. आपको हम लोग Saturday, sunday 1 hr ट्रैनिंग देंगे की बिज़्नेस कैसे समझाया जाता है. आप हालोगों के साथ रहते रहते खुद ही बिज़्नेस प्लान करना सिख जाएँगे. हम लोगों के साथ कई ऐसे ग़रीब लोग और कम पढ़े लिखे लोग जुड़े हुए हैं जिनको शुरूवात मे ज़रा भी बोलना नही आता था, आज़ वो 1000 लोगों का टीम को हॅंडल करते हैं, और दमदार लेक्चर स्टेज पे देते हैं. ये है SAFE SHOP की ताक़त.
Q 3. क्या हमको ऑफीस आकर काम करना होगा ?? क्या मेरा चेक़ ऑफीस मे मिलेगा?? क्या महीने के अंत मे पैसा मिलेगा??
Ans.-
नही, आपको ऑफीस आने की कभी ज़रूरत नही पड़ेगी. आपको हर हफ्ते आपका चेक़ आपके घर के अड्रेस पे भेज दिया जाएगा.
 Safe Shop

ये सिर्फ़ भरोसे और यकीन पे टीका हुआ बिज़्नेस है. जिसने भोरोसा कर लिया, और दिल से मेहनत कर दी, वो कहते हैं , मोक्ष (ज़ीवन मरन से च्छुटकारा मिल जाना) की प्राप्ति हो जाती. यहाँ रोज़ हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ते है. पैसा, धन ही हमारे ज़ीवन के दुखों का एक मात्रा विकल्प है. कितने लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने का इरादा तो होता है लेकिन उन्हे कोई मौका नही मिलता है. अगर आपको ये प्रोफाइल पढ़ने का मौका मिला है, तो आप अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं की नही ये आपका दिल और दिमाग़ ही महसूस करा सकता है. ये निर्भर करेगा की आपका दिल और दिमाग़ आपको कितना सही निर्णय देता है.
अब आपको ही निर्णय लेना है, एक तरफ है 4 साल की मेहनत, और आगले 40 साल की आराम की ज़िंदगी. या दूसरी तरफ़ है, आपके वही 20,000 महीने का इनकम, रोज़ 10 am से 8 pm तक की जद्दोजहज, काम का बोज़, बॉस की गाली, बीवी का ताना सुख सुविधा ना दे पाने का, बच्चे का रोना, अच्छी स्कूल, फी, एजुकेशन, अगले 45 साल रोज़ का यही रोना. किसको चुनेगे आप ?? 4 साल के मेहनत और 40 साल का सुख, या  आपको ज़्यादा मेहनत का डर, आपकी नाकरात्मक सोंच और 45 साल का रोना ??

To Join us :: Call or Whatsapp :: Jitendra Saxena  at 9808100495 ::


if you couldn't undeerstand
, watch the Video version of this presentation : Click Here


Become an Entrepreneur Not an Employee listen to Mr Narendra Modi

Meet with the achievers of Safe Shop ::




One of my favourites Mr Madhav Singh ji





from an ordinary background Mr Mukesh Prajapati



Bindaas Tiger Mr Vikas Yadav